जिला सुल्तानपुर की विधानसभा कादीपुर अंतर्गत ग्राम सभा बछेड़िया स्थित पावन बरम बाबा धाम पर इन दिनों राम कथा एवं श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन पूरे श्रद्धा और वैदिक विधि-विधान के साथ किया जा रहा है। इस दिव्य आयोजन में प्रख्यात श्रीराम कथा वाचक रजनीकांत त्रिपाठी की ओजस्वी वाणी से कथा का रसपान कर श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं।
आज इस पावन अवसर पर एडवोकेट मानस वर्मा, जिला उपाध्यक्ष, पिछड़ा मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, सुल्तानपुर ने यज्ञ स्थल पर पहुंचकर बरम बाबा के दर्शन किए, पूजन-अर्चन किया और विधिवत आशीर्वाद प्राप्त किया। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की और क्षेत्र के श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार किया।
एडवोकेट मानस वर्मा ने कहा कि राम कथा और रूद्र महायज्ञ जैसे आयोजनों से समाज में संस्कार, एकता और सनातन मूल्यों को मजबूती मिलती है। उन्होंने इसे सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
स्थानीय लोगों ने मानस वर्मा की सहभागिता का स्वागत करते हुए कहा कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में उनकी सक्रिय उपस्थिति युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है।
बरम बाबा धाम में चल रहा यह आयोजन न केवल आस्था का केंद्र बना है, बल्कि एडवोकेट मानस वर्मा की सहभागिता के चलते सामाजिक और धार्मिक चेतना का सशक्त संदेश भी दे रहा है।
Post Views: 8










