चीन में पाकिस्तान की कूटनीतिक बेइज्जती! उप प्रधानमंत्री को रिसीव करने तक नहीं आया कोई मंत्री
इशाक डार के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत शर्मनाक, सिर्फ एक अधिकारी ने किया स्वागत, प्रोटोकॉल तोड़ने पर उठे सवाल
चीन की राजधानी बीजिंग में पाकिस्तान के डिप्टी प्राइममिनिस्टर इशाक डार को उस समय तगड़ी कूटनीतिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उनके स्वागत के लिए चीन सरकार का कोई मंत्री मौजूद नहीं था। डार तीन दिवसीय चीन दौरे पर पहुंचे हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए सिर्फ एक सरकारी अधिकारी मौजूद रहा। न तो कोई मंत्री आया और न ही पारंपरिक प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
इशाक डार भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीजिंग पहुंचने वाले पहले बड़े पाकिस्तानी अधिकारी हैं। बता दें, यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के जवाब में किया गया था। ऐसे में पाकिस्तान की उम्मीद थी कि चीन विशेष सम्मान देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता में दोनों देशों को ‘सदैव के रणनीतिक सहयोगी’ बताया, लेकिन डार की स्वागत-संध्या पर ठंडी प्रतिक्रिया ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। माओ निंग ने यह जरूर दोहराया कि चीन भारत-पाक के बीच शांति और स्थायित्व बनाए रखने में भूमिका निभाने को तैयार है।
हालांकि, जब उनसे चीन द्वारा पाकिस्तान को सैन्य समर्थन—जैसे एयर डिफेंस और सैटेलाइट इंटेलिजेंस—देने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया और मामला ‘संबंधित विभागों’ पर टाल दिया।
इस घटनाक्रम ने साफ कर दिया है कि भले ही चीन-पाक रिश्तों को ‘आयरन ब्रदरहुड’ कहा जाता हो, लेकिन कूटनीतिक हकीकत कहीं अधिक ठंडी और सधी हुई है।
Post Views: 15










