


जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए कूटनीति के प्रति रूस की प्रतिबद्धता पर संदेह व्यक्त किया और इसके लिए मॉस्को की ओर से तोड़ी गई प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया।
सुरक्षा की गारंटी मिलने तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा यूक्रेन: जेलेंस्की
वाशिंगटन, (एजेंसी ) आम तौर पर गंभीर चर्चाओं के लिए मशहूर ओवल ऑफिस में तनातनी और खुलेआम तेज आवाज में बातचीत करने का दृश्य शुक्रवार को हैरानी में डालने वाला रहा.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुयी। इस दौरान दोनों बड़े नेता एक दूसरे पर चिल्लाते हुए देखे गए। इस बातचीत में ट्रम्प यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर बरस पड़े और उन्होंने ‘‘लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने” के लिए जेलेंस्की को फटकार लगाई।यह बातचीत लगभग 45 मिनट तक चली जिसके अंतिम दस मिनट तीखी नोकझोंक में बीते। जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए कूटनीति के प्रति रूस की प्रतिबद्धता पर संदेह व्यक्त किया और इसके लिए मॉस्को की ओर से तोड़ी गई प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया।
इसकी शुरुआत वेंस द्वारा जेलेंस्की से यह कहे जाने के साथ हुई, ‘‘राष्ट्रपति जी सम्मानपूर्वक। मुझे लगता है कि आपका ओवल ऑफ़िस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा करने की कोशिश करना अपमानजनक है।”
जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की, जिस पर ट्रंप ने तेज आवाज में कहा, ‘‘आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।” ट्रंप ने कहा, ‘‘आप तीसरे विश्व युद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है।”
आम तौर पर गंभीर चर्चाओं के लिए मशहूर ओवल ऑफिस में तनातनी और खुलेआम तेज आवाज में बातचीत करने का दृश्य हैरानी में डालने वाला रहा। इससे पहले बैठक में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता देना जारी रखेगा, लेकिन बहुत ज़्यादा सहायता नहीं मिलेगी।
ट्रंप ने कहा, ‘‘हम बहुत ज़्यादा हथियार भेजने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम युद्ध समाप्त होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि हम दूसरे काम कर सकें।” उन्होंने कहा कि जेलेंस्की रियायतें मांगने की स्थिति में नहीं हैं। यह बहस तब हुई जब ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सुरक्षा की गारंटी मांगी। ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से कहा, ‘‘इस तरह से काम करना बहुत कठिन होगा।”
ट्रंप ने बीच में रोकी बातचीत, जेलेंस्की व्हाइट हाउस से रवाना
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही व्हाइट हाउस से रवाना हो गए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते की मांग की थी और कहा था कि यह यूक्रेन को भविष्य में समर्थन देने की शर्त है।
जेलेंस्की शुक्रवार दोपहर व्हाइट हाउस से उस वक्त चले गए जब ट्रंप ने समझौते पर बातचीत को बीच में ही रोक दिया और ओवल ऑफिस में जेलेंस्की पर चिल्ला पड़े। ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की द्वारा सुरक्षा की गारंटी मांगे जाने पर जेलेंस्की के बर्ताव को अपमानजनक करार दिया।
ट्रंप ने यूक्रेन, रूस के बीच ‘तत्काल’ संघर्ष विराम की अपील की, जेलेंस्की की मंशा पर संदेह जताया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच “तत्काल” संघर्ष विराम की इच्छा जताते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को चेतावनी दी कि वह या तो शांति स्थापित करें, अन्यथा अमेरिकी समर्थन खोने के लिए तैयार रहें। ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में शुक्रवार को जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान हुई तीखी बहस के कुछ घंटों बाद कहा, “वह व्यक्ति शांति नहीं चाहता।”
उन्होंने कहा, “मैं तुरंत संघर्ष विराम चाहता हूं।” ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति समझौते के लिए तैयार प्रतीत होते हैं। दूसरी ओर, जेलेंस्की ने अमेरिकी प्रशासन से पुतिन के इरादों के प्रति अधिक सावधान रहने का आग्रह किया।
सुरक्षा की गारंटी मिलने तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा यूक्रेन: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश तब तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा जब तक उसे किसी अन्य हमले के खिलाफ सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती। जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शुक्रवार को बैठक के दौरान हुई कहासुनी “दोनों पक्षों के लिए अच्छी नहीं है।” जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप को यह समझने की जरूरत है कि यूक्रेन रूस के प्रति अपने रवैये को एक पल में नहीं बदल सकता।
Post Views: 136