ट्रंप की कॉल से रूस-यूक्रेन जंग में हलचल, जेलेंस्की की बढ़ीं धड़कनें, पुतिन दिखे नरम
ट्रंप ने की पुतिन और जेलेंस्की से लंबी बातचीत, युद्धविराम पर जल्द बातचीत के संकेत, यूरोप भी कूदा बीच-बचाव में
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दुनिया को पहली बार एक बड़ी उम्मीद की किरण नजर आई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फोन कॉल ने इस जंग में हलचल पैदा कर दी है। ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से दो-दो घंटे लंबी बातचीत की और फिर सोशल मीडिया पर यह संकेत दिया कि अब युद्धविराम की दिशा में ठोस पहल हो सकती है।
ट्रंप ने कहा कि मॉस्को अब यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए सभी पक्षों के अनुकूल समझौते की आवश्यकता होगी। इस कॉल के बाद पुतिन ने भी सार्वजनिक रूप से कहा कि रूस एक शांतिपूर्ण समाधान के लिए तैयार है, जिससे संकेत मिलता है कि क्रेमलिन अब बातचीत की टेबल पर लौटने के लिए इच्छुक है।
इससे पहले ट्रंप ने जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से भी बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि पुतिन बातचीत को लेकर गंभीर नहीं होंगे, तो वह खुद भी इस पहल से पीछे हट सकते हैं।
ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं ने भी ट्रंप के साथ मिलकर पुतिन पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई है। ब्रिटिश पीएम के प्रवक्ता ने कहा कि चारों देशों ने रूस से बिना शर्त युद्धविराम की अपील की है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता ने इस्तांबुल में हुई रूस-यूक्रेन वार्ता को आगे की बातचीत के लिए आधार बताया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ट्रंप की कूटनीति वाकई मैदान-ए-जंग को शांति की मेज़ में बदल पाएगी।
Post Views: 16










