अमेरिकी विदेश मंत्री का डिप्लोमैटिक डायलॉग: जयशंकर और शरीफ से की बातचीत, पहलगाम हमले पर जताया दुख
अमेरिका ने भारत-पाक को तनाव कम करने और शांति बनाए रखने का दिया संदेश, आतंकी हमले की जांच में पाकिस्तान से सहयोग की अपील
दक्षिण एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने एक बार फिर कूटनीतिक पहल की है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग फोन पर बातचीत की। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह संवाद अहम माना जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।
जयशंकर से बातचीत में रुबियो ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताई और बैसरन घाटी में हुए हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, क्षेत्रीय तनाव को कम करने और पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संवाद बनाए रखने की सलाह दी।
वहीं, शरीफ से बातचीत के दौरान रुबियो ने इस “अमानवीय आतंकी हमले” की कड़ी निंदा करने पर ज़ोर दिया और जांच में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने और भारत के साथ सीधे संवाद बहाल करने की बात कही।
अमेरिका की यह पहल ऐसे समय में आई है जब भारत में आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान पर सीधा आरोप लगाया जा रहा है। दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है और ऐसे में वाशिंगटन की कूटनीतिक सक्रियता शांति की संभावनाओं को एक बार फिर जीवित कर रही है।
Post Views: 16










