सबूत नहीं देंगे!”—पाकिस्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर पलटवार, लगाए गंदे और बेबुनियाद आरोप
“सबूत नहीं देंगे!”—पाकिस्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर पलटवार, लगाए गंदे और बेबुनियाद आरोप
उप प्रधानमंत्री इशाक डार और DG ISPR का दावा—भारत खुद फैला रहा आतंकवाद, पहलगाम हमले में पाकिस्तान को फंसाने की साजिश
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव चरम पर पहुंच चुका है। इस बीच पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार तथा आईएसपीआर के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर पलटवार किया है। हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई ठोस सबूत नहीं पेश किए गए, लेकिन भारत पर गंभीर और अपमानजनक आरोप जरूर लगाए गए।
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि भारत ने बिना किसी पुख्ता सबूत के पहलगाम हमले के लिए इस्लामाबाद को दोषी ठहराया है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत जानबूझकर दोनों देशों के संबंध बिगाड़ने के लिए सिंधु जल संधि को निलंबित करने, पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने और वाघा-अटारी बॉर्डर को बंद करने जैसे “दंडात्मक कदम” उठा रहा है।
डीजी आईएसपीआर जनरल चौधरी ने दावा किया कि भारत खुद पाकिस्तान के अंदर आतंकी नेटवर्क चला रहा है और IED, विस्फोटक जैसे घातक हथियार पाकिस्तान भेजकर वहां के नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा, “ये सबूत भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के व्यापक पैटर्न का हिस्सा हैं,” लेकिन इस बार भी उन्होंने कोई प्रत्यक्ष प्रमाण सार्वजनिक नहीं किया।
भारत की ओर से अभी तक इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान इस वक्त भारत की कड़ी कार्रवाई के डर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहानुभूति जुटाने की कोशिश कर रहा है।